Sunday, January 8, 2012

स्व.रामचरण (सुंदर) पंडित मेमोरियल बैडमिन्टन स्पर्धा (चतुर्थ वर्ष) २०१२

आपको  आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि स्व.रामचरण (सुंदर) पंडित मेमोरियल बैडमिन्टन स्पर्धा (चतुर्थ वर्ष) २०१२ का आयोजन दि.२२ जनवरी से २४ जनवरी २०१२ तक बैडमिन्टन हाल-अग्रवाल कालेज,गान्धारे,कल्याण (प.) में किया गया है | इस अवसर पर आप प्रतिभागी खिलाडियों को अपने कर-कमलो द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये |

No comments:

Post a Comment

Followers

Total Pageviews