Saturday, January 28, 2012


स्व रामचरण (सुंदर ) पंडित मेमोरियल बैडमिंट्न टूर्नामेंट -2012 का आयोजन रविवार दिनांक 22 जनवरी 2012 से मंगलवार 24 जनवरी 2012 तक किया गया । यह टूर्नामेंट यशोसुंदर ,सौ.एम.जे.पंडित चेरीबल ट्रस्ट और के.एम.अग्रवाल महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसका उद्घाटन के.एम .अग्रवाल महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आर.बी . सिंह जी के हाथों संपन्न हुआ ।  
स्वर्गीय रामचरण (सुंदर ) पंडित स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी थे। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग आयु वर्ग के 350 से अधिक खिलाड़ी कल्याण और आस-पास के विद्यालयों और महाविद्यालयों से सहभागी हो रहे हैं। श्री विजय पंडित जी के कुशल मार्ग दर्शन में यह आयोजन विगत 4  वर्षों से सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है । 09 वर्ष की आयु से लेकर 55 वर्ष तक की उम्र के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मेँ सहभागी हुए।
 अंडर 14 तक लड़कियों मेँ प्रथम प्रचिती पी. नाईकरनर अप मेँ श्रेया बहारकर लड़कों मेँ आमेय आर. रामबटला रनर अप मेँ सौरभ डी. सासने मेँ विजेता रहे। 

अंडर 19 लड़कियों मेँ प्रथम सोनिया एन पवार रनर अप मेँ रीतिका एस जोशी विजेता रही । लड़कों मेँ प्रथम लैवनिश पी. तलरेजा ,रनर अप मेँ चेतन जे तांडेल विजेता रहे ।
 ओपन सिंगल पुरुषों  मेँ कौस्तुभ वी वीरकर प्रथम और रनर अप मेँ स्लेड इस्टेनली विजेता रहे ।
ओपन डबल्स के विजेता कौस्तुभ वी वीरकर और स्लेड इस्टेनली तथा रनर अप राहुल पी देशमुख एवं तेजस आर जम्भे रहे । 
 के.एम .अग्रवाल महाविद्यालय के उप-प्राचार्य एवं आयोजन समिति के सेक्रेटरी डॉ. राजबहादुर सिंह जी की देख –रेख में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे ३०० से अधिक प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया ।

No comments:

Post a Comment

Followers

Total Pageviews